Best Attitude Shayari

Table of Contents

Attitude shayari in Hindi

अभी सूरज नहीं डूबा ज़रा सी शाम होने दे,
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दे,
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढते क्यों हो,
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम तो होने दे..!!


तुम्हारा तो ‪‎गुस्सा भी ‪‎इतना प्यारा हे के, ‪‎दिल करता हे ‪‎दिन भर तुम्हे ‪‎तंग करते रहैं ।।


सही को सही और गलत को गलत
बोलने की हिम्मत रखता हूँ,
इसलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ।


कमी नहीं दिखेगी कभी दुसरों की शान में; जिस दिन झांकेगा अपने गिरेबान में…


थका हुं थोड़ा रुका नही हुं, कोई इज्ज़त पे वार करे इतना झुका नही हुं..


मैने खेल हमेशा
खुद के दम पर खेले है
इसलिए तेरे जैसे आज मेरे चेले है!


ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हम,
तड़प रहे है वो जिसे हासिल नहीं है हम..!!


बैबी तू ‪‎आम सी लड़की है,  तुझे ख़ास बना दूंगा, जिस दिन दिल दिया,  इतिहास बना ‪‎दूंगा ।।


राह बदले या बदले वक़्त,
हम तो अपनी मंज़िल पाएंगे,
जो समझते है खुद को बादशाह,
एक दिन उसे अपने दरबार में जरूर नचाएंगे।


मेरे क़िरदार को मेरे आज से ना जानों, मै जब पौधा था तब भी बरगद था।


लोग डुबाने के तरीके खोजते रह गए
और मैं ”तैरना” सिख गया!


भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत,
तो भूलकर तुम्हे संभालना हमें भी आता है,
मेरी फितरत में ये आदत नहीं है वर्ना,
तेरी तरह बदल जाना हमें भी आता है..!!


जिदगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए औरो के कहने पर तो: शेर भी सरकस में नाचते हैं..रॉयल नवाबी.


कामयाब होने के लिए
अपनी मेहनत पर विश्वास रखना पड़ता है,
किस्मत तो जुए में आज़माई जाती है।


वसीयत अपने नाम लिखने से कुछ नही होता, ये तो उड़ान तय करती है कि आसमान किसका होगा।


हमारे कारनामे देखो
हैसियत समझ जाओगे अपनी!


रहते है आस-पास लेकिन पास नहीं होते,
कुछ लोग मुझसे जलते है बस ख़ाक नहीं होते..!!


सुनो जिसकी फितरत थी बगावत करना ,.,
हमने उस दिल पे हुक़ूमत की है ,.,!!!


किसी के पास ईगो है,
तो किसी के ऐटिटूड है,
हमारे पास एक दिल है,
वो भी बड़ा क्यूट है।


अंदाजे से ना नापिये किसी की हस्ती को..ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे होते हैं


इश्‍क और हमारा ताल्लुक हुआ ही नहीं
क्‍योंकि इश्‍क गुलामी चाहता है
और हम आजादी!


हमारा टाइम कुछ इस तरह आएगा,
जो नफरत करता है वो भी हमें चाहेगा..!!


गर तुझको गुरूर है सत्ता का इस कदर तो,
हम भी तख्तों को पलटने का हुनर रखते है.,.,!!


अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ,
जिनकी हमे छुने की औकात नहीं होती।


हम इतने खूबसूरत तो नही है, मगर हाँ..जिसे आँख भर के देख ले उसे उलझन में ड़ाल देते हैं।


हम अपनी इस अकड़ पर
थोड़ा गरुर करते है
किसी से प्‍यार हो जाए ना, नफरत भरपूर करते है।


चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है,
खबर ये आसमान के अख़बार की है,
मैं चलू तो मेरे संग कारवां चले,
बात गुरुर की नहीं ऐतबार की है..!!


वक्त वक्त की बात होती है्।
आज आपका है उड़ लीजिए।।
कल हमारा होगा।
तो सीधा उड़ा देंगे।।


हमारे सामने ज्यादा हीरो बनने की
कोशिश भी मत करना,
क्योंकि हम तालियों से ज्यादा,
गालियों से स्वागत करते है।


इसी बात से लगा लेना
मेरी शोहरत का अंदाजा,
वो मुझे सलाम करते है,
जिन्‍हे तू सलाम करता है!


हम तो दिलों पर राज किया करते हैं,
रूठे हुए को भी हम मना लिया करते हैं,
मुलाकातें तो हमारी सबसे कम ही होती हैं,
लेकिन हम जब भी मिलते हैं तो मुस्कुरा दिया करते हैं..!!


वो अपनी गली की रानी होने का गरूर करती है ( नादान ) ये नहीँ जानती कि हम उसी शहर के [ बादशाह ]  है..


हम आज भी अपने हुनर में दम रखते है, छा जाते हैं रंग जब हम महफिल में कदम रखते है!!


मेरी खामोशी को कमज़ोरी ना समझ ऐ काफिर,
गुमनाम समन्दर ही खौफ लाता है।


आये हो निभाने
जब किरदार जमी पर
कुछ ऐसा कर चलो की जमाना मिसाल दे!


चर्चे हमेशा उन्ही के हुआ करते हैं,
जिनके अंदाज़ अलग हुआ करते हैं..!!


मै कोइ भी pic upLoad करता हु तो
नफरत वाले भी फिदा हो जाते है तो
सोचो प्याल करने वालो का क्या? हाल
होता होगा.


तुम्हारे छोड़ जाने के बाद जो इस दिल को मिला है, उसे सुकून कहते है..


बे मतलब की जिंदगी का सिलसिला ख़त्म,
अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम।


हैसियत तो इतनी हैं की
जब आँख उठाते हैं तो
नवाब भी सलाम ठोकते है!


चले कितनी भी आंधियाँ इस जमाने मे ऐ दोस्तों,
अब मुझे उम्र भर आराम नहीं करना..!!


खौफ ओर खून हमेशा आँखों मे रखो
क्योंकि हथियारो से सिर्फ दुश्मन की
हड्डिया टूटती हैं होसले नहीं


प्यार करता हु इसलिए फ़िक्र करता हूँ, नफरत करुंगा तो जिक्र भी नही करुंगा!!


ज़मीन पर रह कर आसमान को छूने का फितरत है मेरा,
पर गिरा कर किसी को ऊपर उठने का शौक नहीं रखते।


भाई बुलाने का हक,
मैंने सिर्फ मेरे दोस्‍तों को दिया है,
वरना दुश्‍मन हमे आज भी
बाप के नाम से जानते है


जमीं पर रह कर आसमां को छूने का फितरत है मेरा,
पर गिरा कर किसी को ऊपर उठने का शौक नहीं रखते..!!


सुन पगली पर्सनैलिटी की तो बात ही मत कर,
मैं आज भी जिस गली से निकलता हूं


तो सारी लड़की, एक ही सॉन्ग गाती हैं

बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया ह”


कर लो नज़र अंदाज अपने हिसाब से….जब हम करेंगे, तो बेहिसाब करेंगे.


जहाँ कदर न हो अपनी वहाँ जाना फ़िजूल है,
चाहे किसी का घर हो चाहे किसी का दिल।


तेरी EGO तो 2 दिन की कहानी है
But मेरी अक्‍कड़ तो खानदानी है!


मेरे आगे ज्यादा अकड़ मत दिखा, 
जिस रास्ते पे तू चल रहा हैं,
उस पर मैंने धूल उड़ा रखी हैं..!!


में बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानता हूं, तय तुम्हे करना हे की आप कौन सी धुन पर नाचोगे।


ज़िंदगी तुझसे हर कदम पर समझौता क्यों किया जाएं, शौक जीने का है, मगर इतना भी नहीं कि मर-मर के जिया जाएं।


खेल ताश का हो या जिंदगी का,
अपना इक्का तब ही दिखाना जब सामने बादशाह हो ।


 

Attitude Shayari for Whatsapp

Attitude 💪 के बाजार बन में जीने का अलग ही मजा है, लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना 😎


मैं जैसा हूँ खुद के लिये बेमिसाल हूँ,
किसी को हक़ नहीं कि मेरी परखकरे।


थोड़ा वक्‍त और ठहर जाओ
शोर भी सुनाई देगा और
अखबारों में नाम भी!


हमें शायर समझ के यूँ नजर अंदाज मत करिये,
नजर हम फेर ले तो हुस्न का बाजार गिर जायेगा।


बच के रहना मुझसे क्यूंकि मेरा 💪 Attitude Rainbow की तरह है कब कौन सा रंग दिख जाये कुछ पता नहीं 💪


दोस्ती प्यार से भी बड़ी है,
क्योंकि दोस्त कभी बेवफ़ा नहीं होते।


इंसान की अच्छाई पर सब खामोश रहते है चर्चे अगर उसकी बुराई पर हो तो गूँगे भी बोल पड़ते हैं


हमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नहीं होते जो हर किसी के हो गए।


हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है, हम उम्मीदों पर नहीं अपनी जिद पर जीते हैं


खैरात में मिली हुई खुशी हमे पसंद नहीं हैं,
क्योंकी हम गम में भी नवाब की तरह जीते हैं।


शोर करने वाले अगर खामोश हो जाये तो उनकी ख़ामोशी से सुकून नहीं खौफ आता है


मेरे दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद,
वक़्त-बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं,
मेरी गली से गुजरते हैं छुपा के खंजर,
रुबरू होने पर सलाम किया करते हैं।


मेरी भोली शकल पे मत जाइओ, 
अगर मैं A For Atiitude 
दिखाने पे आ गई तो तुझे 
तेरी A फॉर औकात नज़र आ जाएगी


मुझे समझना इतना आसान नहीं हैं,
मैं संस्कृत का अर्थात हूं गणित का सूत्र नहीं।


हमें मत सिखा बदमाशी के कानून अगर हमनें शराफत छोड़ दी तो तू बकील ढूँढता रह जायेगा


हालात के कदमों पर समंदर नहीं झुकते,
टूटे हुए तारे कभी ज़मीन पर नहीं गिरते,
बड़े शौक से गिरती हैं लहरें समंदर में,
पर समंदर कभी लहरों में नहीं गिरते।


लड़का हूँ कोई पेंसिल नहीं 
जो सभी पे लाइन मारूँगा 
मैं सिर्फ दो लोगों से प्यार करता हूँ
एक तो जिन्होंने मुझे जन्म दिया है
और दूसरी वो पगली 
जिसने मेरे लिए जन्म लिया है.


हर किसी के हाथ मैं बिक जाने को तैयार नहीं,
यह मेरा दिल है तेरे शहर का अख़बार नहीं।


हम जरा खामोश क्या हुए नादान कुत्ते भी आज शोर मचाने लगे


महबूब का घर हो या फरिश्तों की हो ज़मी,
जो छोड़ दिया फिर उसे मुड़ कर नहीं देखा।


पागल एक दूसरे के जैसा
होना जरूरी नहीं होता
एक दूसरे के लिए होना
जरूरी होता है.


ख्वाब टूटे है मगर हौंसले जिन्दा है,
हम तो वो है जिन्हें देख के मुश्किलें भी शर्मिंदा है।


जिन्हें मै छोड़ देता हूं, फिर उनका जिक्र खो देता हूं..


जुबां पर मोहर लगाना कोई बड़ी बात नहीं,
बदल सको तो बदल दो मेरे खयालों को।


तुमने पूछा था न कैसा हूँ मैं,
कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं..!!


रेस वो लोग करते है, जिसे अपनि किस्मत आजमानि हो,
हम तो वो खिलाडी है, जो अपनि किस्मत के साथ खेलते है।


किसी के गुलाम होने कि आदत नहीं हमारी हम तो खुद अपनी रियासत बनाते हैं |


मैं न अन्दर से समंदर हूँ न बाहर आसमान,
बस मुझे उतना समझ जितना नजर आता हूँ मैं।


ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश 
मत कर क्योंकि मेरे बाल भी 
तेरे औकात से लंबे है


मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी हारु,
उस दिन जीतने वाले से ज्यादा मेंरे चर्चे हो।


मैने खेल हमेशा खुद के दम पर खेले है इसीलिए तेरे जैसे आज मेरे चेले है


हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए।


हम बुरे ही ठीक हैं, 
जब अच्छे थे तब कौन सा 
मैडल मिल गया था.


अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि,
आपको आपसे बेहतर और कोई शख्स नहीं जानता।


कोशिश करते करते कामयाब हो जाऊंगा एक दिन नालायक से नायाब हो जाऊंगा |


किसकी मजाल थी जो हमको खरीद सकता था,
हम तो खुद ही बिक गए हैं खरीदार देख कर।


हम अपना वक्त बर्बाद नही करते
जो हमे भूल गए हम उन्हें याद नही करते.!


डरते तो हम किसी के बाप से भी नही,
बस Respect नाम की चीज बीच मे आ जाती है।


सर झुकाने की आदत नहीं आंसू बहाने की आदत नहीं,
हम बिछड़ गए तो रोओगे,
क्योंकि हमारी लौट के आने की आदत नहीं.


हम बसा लेंगें एक दुनिया किसी और के साथ,
तेरे आगे रोयें अब इतने भी बेगैरत नहीं हैं हम।


सुधरी हे तो बस मेरी आदते वरना।
मेरे शौक वो तो आज भी तेरी औकात से ऊँचे हैं।


हम बंदूक के ट्रिगर पे नहीँ,
बल्की खुद के जीगर पे जीते हैं।


हम बाजीराव नहीं जो मस्तानी के लिए दोस्ती छोड़ दे,
अरे पगली हम तो दोस्ती के लिए हज़ारो मस्तानी छोड़ देंगे !


मेरी तकदीर में जलना है तो जल जाऊँगा,
मैं कोई तेरा वादा तो नहीं जो बदल जाऊँगा,
मुझको न समझाओ मेरी ज़िन्दगी के उसूल,
मैं खुद ही ठोकर खा के संभल जाऊँगा।


स्टाइल 😎 ऐसा करो ☝ की दुनिया देख़ती 👫.
जाये और यारी 👫 ऐसी करो ☝ की दुनिया जलती जाए 🔥😎


रेस वो लोग करते है,
जीसे अपनी किस्मत आजमानी हो,
हम तो वो खिलाडी है, जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है।


मुझे मत देखो हजारो में,
हम बिका नहीं करते बजारो में!


 

Attitude Shayari

जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रिवायत से,
कि जिन पे बोझ डाला हो वो कंधे याद रखता हूँ।


आज तक ऐसा माँय का लाल पैदा नहीं हुआ,
जो मुझे Challenge करे ओर मुझसे जीत जाएँ।


माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर, हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है।


 ज़मीं पर आओ फिर देखो हमारी अहमियत क्या है,
बुलंदी से कभी ज़र्रों का अंदाज़ा नहीं होता।


लोग जिस चीज का शौक रखते हैं।
हम उस चीज़ का शौक़ रखते हैं।


भले ही तू Blue Eyes की तरह Cute दिखती हो,
पर तू Beautiful तब तक नहीं जब तक तेरा HERO मैं नहीं।


बदला तो वो लेते है जिनका दिल छोटा होता है, हम तो माफ़ करके दिल से निकाल देते है।


हादसों की ज़द में हैं तो क्या मुस्कुराना छोड़ दें,
जलजलों के खौफ से क्या घर बनाना छोड़ दें?


हम अपने मिजाज से चलते हैं साहब।
हमपे हुक्म चलने की गुस्ताखी मत करना।


हम थोड़ी सी स्टाइल क्या मारे दुश्मनों की आँखे बड़ी हो गयी
अभी तो Entry मारी हैं आगे-आगे देखो क्या होता हैं।


प्यार, इश्क, मोहब्बत सब धोखेबाजी है,
अपनी लाइफ में तो सिर्फ Attitude ही काफी है..!


इतना भी गुमान न कर अपनी जीत पर ऐ बेखबर,
शहर में तेरी जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं।


तीतरा दे ✋ नाल खेड़ 🎭 के बने सी जो #शिकारी 🔫 ☝,
ओ किवें 💪 कर लेंगे #शिकार 👑 #tiger 🐅 दा ❤.


हम बाजीराव नही जो मस्तानी के लिये दोस्ती छोड दे
अरे पगली हम तो दोस्ती के लिऐ हजारो मस्तानी छोड देंगे।


इश्‍क और हमारा ताल्लुक हुआ ही नहीं
क्‍योंकि इश्‍क गुलामी चाहता है
और हम आजादी!


आँख उठाकर भी न देखूँ, जिससे मेरा दिल न मिले,
जबरन सबसे हाथ मिलाना, मेरे बस की बात नहीं।


अपने whatsapp पर इतना मत इतरा पगली जितने तेरे friends”,
है उतने तो हमारे anytime⌚ online📲 रहते है.


मेरी धड़कन की आवाज़ सुननी हो तो मेरे सीने पर अपना सर रख,
वादा है मेरा ज़िन्दगी भर तेरे कानों में मेरी मोहब्बत गूंजेगी।


“रास्ते मुश्किल है पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है इसे भी ज़रूर हरायेंगे।”


मुश्किलों से कह दो उलझा न करे हमसे,
हर हालात में जीने का हुनर आता है हमें।


हम न बदलेंगे वक्त की रफ्तार के साथ,
हम जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा।


हम उनको कुछ नहीं समझते,
जो खुद को बहुत कुछ समझते हैं।


माना की औरो के मुकाबले कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंने,
पर खुश हूँ की, खुद को गिरा का कुछ उठाया नहीं मैंने।


“तुमने पूछा था न कैसा हूँ मैं, कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं।”