Long Distance Relationship Quotes in Hindi

Table of Contents

Sad Long Distance Relationship Quotes in Hindi

It is very wonderful feeling to fall in love. Relationship has to face many problems in the society, rather than this if the relationship is long distance than it becomes harder to protect our relationship due to various misunderstandings, to protect your relationships and to grow your trust in long distance relationships, hinduifestival.com has brought Long distance relationship quotes in Hindi. In this article you will find romantic long distance relationship quotes, miss you long distance relationship quotes , trust relationship quotes.

 

Quotes on Long Distance Relationship in Hindi

  • बहुत ख़ास है ये प्यार, और तेरे प्यार का एहसास के लिए तेरा मेरे पास होना ज़रूरी नहीं।

  • सच्चे प्यार के बंधन किसी बहाने से कमजोर नहीं पड़ते|

  • प्यार किसी के साथ रहने का नाम नहीं है, प्यार तो किसी के बगैर ना रह पाने का नाम है|

  • वो मुझसे दूर रहती है पर उसकी तस्वीर मेरी आँखों के, मेरे दिल, के और मेरे सीने के नज़दीक रहती है।
  •  

Love Quotes For Long Distance Relationship in Hindi

  • प्यार न हो तभी इश्क़ मरता है. वरना दूरियां कभी मोहोब्बत की कातिल नहीं होती है.

  • शाम-ओ-सहर मेरा मन तुम्हें पुकारता है,ये दूरियों का मौसम इतना क्यों सताता है?

  • खुश नसीब होते है बादल जो दूर रहकर भी जमीन पर बरसते है और एक बद्नसीब हम है जो एक ही दुनिया में रहकर मिलने को तरस्ते है|

  • यह कैसा सिलसिला है तेरे मेरे दरमियान.. फासले तोह बोहोत है मगर मोहब्बत काम नहीं होती|
  •  

Miss you Long Distance Relationship quotes

  • माना की तुम दूर हो मुझसे, पर ये दूरी तुम्हारे पास आने का मज़ा दोगुना कर देती हैं

  • लम्बी दूरी और कुछ नहीं करती है, बस यह हमारे प्यार को आजमाती है|

  • जो एक-दूसरे के दिल में रहते हैं, वे दूर होकर भी दूर नहीं होते हैं|

  • बहुत ख़ास है ये प्यार, और तेरे प्यार का एहसास के लिए तेरा मेरे पास होना ज़रूरी नहीं।
  •  
  • दिल नज़दीक होने चाहिए, प्यार के लिए शरीर का नज़दीक होना कोई ज़रूरी नहीं।

  • उससे दूर होकर जीना कुछ ऐसा लगता है, जैसे किसी गुनाह की सजा मिल रही हो मुझे|

  • कभी सुबह होती थी आपको देख कर,
    आपको देख कर ही चांद निकलता,
    अब आलम कुछ यूं हैं मेरे महबूब,
    कि ये जुदाई का मौसम है हमें खलता।

  • दूरियों का ग़म नहीं अगर फ़ासले दिल में न हो… नज़दीकियां बेकार है अगर जगह दिल में ना हो…

  • फासला रख के भी क्या हासिल हुआ, आज भी मैं उसका ही कहलाता हूँ!!

  • उससे दूर होकर जीना कुछ ऐसा लगता है, जैसे किसी गुनाह की सजा मिल रही हो मुझे|

  • माना तुमसे दूर हूँ मैं, पर तुम्हारा दिल तो मेरे ही पास है।
  • दूरियां ही नजदीक लाती हैं, दूरियां ही एक दूजे की याद दिलाती हैं, दूर होकर भी कोई करीब है कितना, दूरियां ही इस बात का एहसास दिलाती हैं!

  • मेरे हाथों में तेरा हाथ इससे अच्छा कुछ भी नहीं होता. और तुमसे दूर रहकर मुझे इस बात की बहुत कमी महसूस होती है|

  • र में दूरी ने मुझे उसका और ज्यादा दीवाना बना दिया है|

  • माना तुम दूर चले गए चलते-चलते, पर इश्क़ के चलते हम कभी दूर नहीं हो सकते।

Long Distance Relationship Love Quotes in Hindi

  • लम्बी दूरी और कुछ नहीं करती है, बस यह हमारे प्यार को आजमाती है.

  • प्यार के लिए नज़दीक होना ज़रूरी नहीं है, नज़दीकियां होना ज़रूरी है

  • दिल में प्यार इतना हो की फासले बीच की दूरी न बन सके।

  • यदि प्रेम समय की कसौटी पर खरा नहीं उतर सकता है, तो यह प्रेम की परीक्षा में विफल रहा है।

  • ये दिल दे रहा है ये सदा,
    तू मेरे पास आ जरा,
    देख आकर क्या है मेरा हाल,
    जैसे बिन अंबर ये धरा।

  • तुम पास नहीं तो क्या हुवा मोहब्बत तो हम तेरी दूरियों से भी करते है|

  • अगर दोनों के दिलों में प्यार हो, तो लम्बी दूरियाँ प्यार के आग को बढ़ा देती हैं.
  • प्यार न हो तभी इश्क मरता है. वरना दूरियाँ कभी मोहब्बत की कातिल नहीं होती हैं|

  • ये दूरियां लेती हैं,
    सबके प्यार का इम्तिहां,
    उन्हें भी साबित करना पड़ा था,
    जिन्होंने कर दी थी प्यार की इन्तेहां।