Love Shayaris in English. These Love Shayaris are best at expressing emotion when you are not able to. It doesn’t matter if you are a Romantic Lover, One-sided Lover or Heartbroken lover. These Shayaris talk to you like a friend.
The Love Shayari is from ancient Mughal times. Share these love Shayari and heartbreak Shayari as WhatsApp status or Facebook status. Send your loved ones messages they are eager to receive All The Love and sad shayaris are carefully picked according to your life situation. Find perfect Shayari for expressing love, sorry Shayari for apologizing and friendship Shayari to your friends. Win their love and open your heart.
Love is one of the, most essential needs of humans. A human can live without luxuries but Cant survive without unconditional love. To make your loved ones aware of how much you love them and reciprocate their feelings, send them Shayari and Love Quotes.
Earlier People used to write each other letters filled with quotes and shayari but now the times have changed so should the methods of expressing. You dont need to wait for hours to choose the best Shayari from the list we have Love Shayari,
“जाने कब आपसे प्यार का इज़हार होगा,
मेरी ख्वाहिशें हज़ारों हैं,
लेकिन ज़रुरत सिर्फ तुम हो!
दूर होते हुए भी प्यार का रिश्ता निभाते हो तुम,
ना जाने कैसे दिल को लुभाते हो तुम
ये क्या जादू है तुम्हारे प्यार का,
जो दिल को इतना याद आते हो तुम!
इन होठों पे मुस्कुराहट तेरे आने से है,
वरना इस ज़िन्दगी में गम हर बहाने से है ।
सांस तो लेने दिया करो,
आंखें खुलते ही याद आने लगते हो।
तेरे खामोश होठों पर मोहब्बत गुनगुनाती है,
तू मेरी है मैं तेरा हूँ बस यही आवाज़ आती है।
Tu iss kadar mujhe apne kareeb lagta hai,
Tujhe alag sochu to ajeeb lagta hai,
Ye dosti ye chahate ye mohabat sab kya hai,
Tu to mujzhe mera naseeb lagta hai.
सितम ये है के हमारी सफों में शामिल हैं .!
चिराग बुझते ही खेमा बदलने वाले लोग ..!!
रब से आपकी खुशिया मांगते हैं,
दुआओ में आपकी हँसी मांगते हैं
सोचते हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं!
खुशबू बनकर तेरी साँसों में शमा जायेंगे,
अफसानों के आशियाने में जब दिन ढ़लती थी,
तेरी जुल्फों से हमारी अकसर बातें चलती थीं ।
आज हमारा दिल जानती हो
घबराया हुआ है,
शायद आपकी बातो का
सताया हुआ है।।
जो तू मेरी आंखों को भा गयी
तूमने तो मुस्कुराया ही था थोड़ा सा
पता नहीं ये नजर कैसे ढोका खा गयी
घायल कर के मुझे उसने पूछा,
करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे,
लहू-लहू था दिल मेरा मगर
होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा।
लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो,
कल में आज ऐसी बात हो न हो,
आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो।
Pahali mohabbat ke lie dil jise chunata hai. vo apana ho na ho, dil par raaj hamesha usee ka rahata hai.
कैसे कहूं की इस दिल के लिए,
कितने ख़ास हो तुम,
फासले तो क़दमों के है पर,
हर वक्त दिल के पास हो तुम।
Kuch rahe na rahe teri mohabbat ka sahara rahe,
Pyar main dooba, hamesha ye dil hamara rahe,
Khushian teri, saare ghum mere ho dua yahi hai,
Ankhoon mein sada chehra tumhara rahe.
Sitam Ye Hai Ke Humari Safon Mein Shamil Hain .!
Chiraag Bujhte Hi Khema Badlne Wale Log ..!!
प्यार से चाहे सारे अरमान मांग लो,
रूठकर चाहे मेरी मुस्कान मांग लो
तमन्ना ये है कि न देना कभी धोखा,
फिर हंसकर चाहे मेरी जान मांग लो!
ये जिंदगी चाहे कितने पल की भी मिले,
बस यही दुआ है बस तेरे संग मिले।
तुम जब पास आती हो क्या बताऊं कैसा शमा होता है, शाम मदहोश और खुशियों से भरा ये जहां होता है ।
कहना तो बहुत कुछ है तूझसे
पर मेरा वक़्त इसकी इजाजत नहीं देता
तेरी तो हर बात मजाक लगती है मुझे
बस मेरा दिल इसे मानने की इजाजत नहीं देता ।।
कहना तो बहुत कुछ है तूझसे
पर मेरा वक़्त इसकी इजाजत नहीं देता
तेरी तो हर बात मजाक लगती है मुझे
बस मेरा दिल इसे मानने की इजाजत नहीं देता ।।
खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके,
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि,
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके।
मोड़ कर उँगलियाँ मिला कर
अंगूठा दिल तो बना लोगे,
मगर धड़कने के लिए जो
चाहिए वो मोहब्बत कहां से लाओगे.!
इज़्हार-ए-इश्क़ की ख़ातिर कई अल्फ़ाज़ सोचे थे .!
ख़ुद ही को भूल बैठे हम, जब तुम सामने आये ..!!
कैसे करें हम खुद को तेरे प्यार के काबिल .!
जब हम आदतें बदलते हैं, तुम शर्तें बदल देते हो ..!!
बाज़ी-ए-मुहब्बत में हमारी बदकिमारी तो देखो,
चारों इक्के थे हाथ में, और एक बेग़म से हार गये!!
जुल्म के सारे हुनर हम पर यूँ आजमाये गये .!
जुल्म भी सहा हमने, और जालिम भी कहलाये गये ..!!
चेहरा देख कर इंसान पहचानने की कला थी मुझमें .!
तकलीफ़ तो तब हुई जब इन्सानों के पास चेहरे बहोत थे ..!!
मैं तो रह लूंगा तुझसे बिछड़ कर तन्हा भी .!
बस दिल का सोचता हूँ कही धडकना न छोड़ दे ..!!
तुम साथ हो तो ये दुनियां अपनी सी लगती है .!
वरना इस सीने मे सांसे भी पराई सी लगती है ..!!
क्या खता हुई हमसे की खत का आना बंद है .!
आप हैं हमसे खफा या, डाक-खाना बंद है ..!!
उसने देखा ही नहीं अपनी हथेली को कभी .!
एक मुद्दत से हम उसकी तकदीर बने बैठे है ..!!
तुम्हे हक़ है अपनी ज़िंदगी जैसे चाहे जियो तुम .!
बस ज़रा एक पल क लिए सोचना मेरी ज़िंदगी हो तुम ..!!
कुछ इस तरह उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम .!
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है ..!!
इतना दिल से ना लगाया करो मेरी बातो को .!
कोई बात दिल में रह गई तो हमे भुला नहीं पाओगे ..!!
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो, किसी हसीन शाम के साथ!!
तू एक भी बार हमसे मिली नही वरना .!
तेरे ही दिल को तेरे ही खिलाफ कर देते ..!!
मेरी रूह गुलाम हो गई है इस इश्क़ में शायद .!
वरना यूँ छटपटाना मेरी आदत तो ना थी ..!!
दूरियाँ जब बढ़ी तो गलतफहमियां भी बढ़ गयी .!
फिर तुमने वो भी सुना जो मैंने कभी कहा ही नहीं ..!!
आग सूरज मै होती है, जलना जमीन को पडता है .!
मोहब्बत निगाहे करती है, तडपना दिल को पडता है ..!!
सिर्फ बेचैनियां लिखी जाती हैं दिल की .!
लफ्जों से पूरी कहा होती है कमी सनम तेरी ..!!
हमें ये दिल हारने की बीमारी ना होती .!
अगर आपकी दिल जीतने की अदा इतनी प्यारी ना होती ..!!
एक छोटे से सवाल पर इतनी खामोशी .!
बस इतना ही तो पूछा था “कभी वफ़ा की हे किसी से ..!!
तेरी जुदाई के शिकवे में किस से करूँ .!
यहा हर कोई अब भी तुझे मेरा ही समझता है ..!!
ऐसा क्या बोलूं कि तेरे दिल को छू जाए,
ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाए,
तुझे पाना नहीं तेरा हो जाना है मन्नत मेरी,
ऐसा क्या कर दूं कि ये मन्नत पूरी हो जाए।
जादू है उनकी हर एक बात मैं,
याद बहुत आती है दिन और रात मैं ||
कल जब देखा था सपना मैने रात मैं,
तब भी उनका ही हाथ था मेरा हाथ मैं ||
Pyar ki tadap ko dikhaya nahin jatha,
dil me lagi aag ko bujhaya nahin jatha, laakh judayi ho magar, zindagi ke pahale pyar ko bhulaya nahin jatha.
हमने जो की थी मोहब्बत वो आज भी है,
तेरे जुल्फों के साये की चाहत आज भी है,
रात कटती है आज भी ख्यालों में तेरे,
दीवानों सी मेरी वो हालत आज भी है,
किसी और के तसब्बुर को उठती नहीं.
बेईमान आँखों में थोड़ी सी शराफत आज भी है।
आपकी याद ही मेरी जान हैं,
शायद इस हकीकत से आप अंजान है,
मुझे खुद नहीं पता की मै कौन हु,
आप का प्यार ही मेरी पहचान हैं.!